पूर्वांचल के मिट्टी की खुशबू और लोगों की मेहनत का कोई जवाब नहीं : डॉ द्रिगेश यादव



 नवी मुंबई। पूर्वांचल विकास परिवार एवं महाराष्ट्र उत्तर भारतीय संघ द्वारा नवी मुंबई के कामोठे स्थित डीएसपी इंटरनेशनल स्कूल में कजरी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ द्रिगेश यादव ने पूर्वांचल की माटी और पूर्वांचल के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्वांचल की धरती ही न सिर्फ उपजाऊ है अपितु यहां रहने वाले लोग भी मेहनती और ईमानदार हैं। उन्होंने पूर्वांचल की एकता अखंडता के लिए संगठन को मजबूत करने के लिए तमाम बातों का जिक्र किया। इनके अलावा विधायक बलिराम पाटिल साहब ने भी हिंदी एवं मराठी की एकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिना आपसी प्रेम सद्भाव का देश नहीं चल सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजक डीएन यादव एवं उनके तमाम साथियों को हम सब आभार व्यक्त करते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गायक कलाकारों ने पूर्वांचल की कजरी गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । जय जय पूर्वांचल की गूंजती आवाज के बीच विजय चौहान, पप्पू यादव , अनीता राजभर, प्रेमशिला यादव, प्रशांत त्रिपाठी , इंद्रजीत यादव , संतोष यादव पगड़ी वाले, विमलेश यादव कवि, अमरजीत यादव, सतीश यादव समेत अनेक कलाकारों ने कजरी तथा अन्य गीत प्रस्तुत किया । पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव बहुत ही भव्य स्वागत किया गया, जिसमें कैप्टन चिरंजीव सिंह, सुभाष सिंह, रघुनाथ पाल, गौरव अग्रवाल, रजनीश मिश्रा, अरविंद पाल, राममिलन यादव , बलदेव यादव, सुरेश चंद्र यादव, रामचंद्र पाल, राजेश सिंह, मनोज पटेल, विमलेश यादव, आलोक रावत , श्रीमती माला नागेश तिवारी, संजय वर्मा, धर्मेंद्र साहनी, संजीव वर्मा, राकेश कुमार महतो समेत पूर्वांचल विकास परिवार के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सभाजीत यादव, बृजेश यादव, झुल्लुर यादव, मोतीलाल यादव, रणविजय यादव, हरीश यादव, ईश्वर देव यादव, धीरेंद्र यादव ,रामयश यादव ,अशोक यादव, रवि यादव, सुभाष यादव, शिव यादव, संजय यादव, सुभाष तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे । अंत में डीएन यादव ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments