मुंबई। महाराष्ट्र के ठाकुर विलेज, कांदिवली पूर्व की प्रसिद्ध योग शिक्षिका और अर्थ एलीमेंट योगा की संस्थापक कुमारी भारती देवी को योग, स्वास्थ्य और मानसिक कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत श्री पुरस्कार से विभूषित किया गया है। यह सम्मान भारत श्री फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भदंत ज्ञानेश्वर जी ने प्रदान किया। गौरतलब है कि यह सम्मान समारोह प्रबुद्ध सोसायटी, भिक्षु संघ, भारतीय एक्यूप्रेशर डॉक्टर फेडरेशन, आयुष मेडिकल फेडरेशन, म्यांमार बुद्ध विहार सभा घर, कुशीनगर , उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रकाश बर्नवाल ने करते हुए कहा कि कुमारी भारती देवी ने योग के क्षेत्र में जो कार्य किया है, वह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। गौरतलब हो कि
योगाचार्य कुमारी भारती देवी ने पिछले कई वर्षों से योग, ध्यान एवं प्राकृतिक चिकित्सा और एक्यूप्रेशर के माध्यम से शुगर, ब्लड प्रेशर, तनाव, अवसाद, मोटापा, हड्डियों एवं जोड़ से संबंधित रोगों, और जीवनशैली विकारों पार्किनसनस अल्जाइमर, स्त्रीरोग से संबंधित रोग पी सीओ डी एवं पीसीओएस, फाइबरीड जैसी बीमारियों के लिए विशेष योग चिकित्सा कार्यक्रम के माध्यम से लाखों लोगों को उपचार में लाभ पहुंचाया हैं। उन्होंने कॉर्पोरेट कंपनियों, सामाजिक संस्थाओं और विशेष जरूरतों वाले वर्गों के लिए निःशुल्क एवं जागरूकता आधारित शिविर भी आयोजित किए हैं। सम्मान प्राप्त करते हुए उन्होंने भावुक होकर कहा कि यह सम्मान मेरे व्यक्तिगत कार्य के लिए नहीं है। बल्कि योग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज को अग्रसर करने की प्रेरणा है। मैं इसे अपने गुरुजनों, और सभी सहयोगियों एवं शिष्यों को समर्पित करती हूं।
0 Comments