मुंबई। पर्यूषण महापर्व के दौरान दादर स्थित अटलांटिक प्लाजा में चौविहार हाउस का शुभारंभ किया गया। चौविहार हाउस का उद्घाटन श्री जैन धार्मिक शिक्षण संघ के उपाध्यक्ष संजय शाह, महिला विभाग उपाध्यक्ष अल्पा संजय शाह, चेयरमैन हरेश पटेल, मनीष सावंत उपाध्यक्ष भावेश कोटक, सेक्रेटरी मुकेश कोटक तथा प्रगति ग्रुप के नानजी गाला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर संजय शाह और अल्पा संजय शाह का समिति द्वारा सम्मान भी किया गया। चौविहार हाउस में प्रतिदिन लगभग 800 से 900 जैन श्रद्धालु चौविहार का लाभ लेते हैं। यहां एकासन, ब्यासन तथा उबला हुआ पानी उपलब्ध कराया जाता है। चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुके इस चौविहार हाउस में सभी उपवास करने वाले श्रद्धालुओं को प्रभावना स्वरूप सम्मानित किया जाता है। यह चौविहार हाउस रविवार और संवत्सरी के दिन बंद रहेगा। यहां से पशु-पक्षी पांजरापोल सहायता तथा अनेक सामाजिक सेवा कार्य भी संचालित किए जाते हैं। इस अवसर पर माहिम विधानसभा क्षेत्र के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के विधायक मिलिंद सावंत, संदीप दोशी, नितिन छोटा, चेतन नितिन शेट, खिलनभाई, मनीष रामभिया, विनोद वीरा, धीरज मोरबी, ममता आर्ट, नानजी गाला तथा जैन समाज के कई सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments