परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक की अध्यक्षता में 11 सितम्बर को महानगरपालिका मुख्यालय विरार (प.) में जनता दरबार का आयोजन



विरार में होने वाले जनता दरबार में परिवहन मंत्री नागरिकों से करेंगे सीधा संवाद 

पालघर, : परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक की अध्यक्षता में गुरुवार, दिनांक 11/09/2025 को दोपहर 03.00 बजे महासभा सभागार, चौथा माला, वसई-विरार शहर महानगरपालिका मुख्यालय , विरार (प.), ता. वसई, जि. पालघर में जनता दरबार का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक पालघर जिले की जनता से प्रत्यक्ष संवाद करेंगे।

नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से महानगरपालिका मुख्यालय, विरार (प.) में 11 सितम्बर को आयोजित जनता दरबार में उपस्थित रहने का आवाहन महानगरपालिका आयुक्त मनोजकुमार सूर्यवंशी ने किया है।

जनता दरबार में नागरिकों की शिकायतों और आवेदनों के निवारण के लिए जिले के सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहेंगे। इसके अंतर्गत पालघर जिले के सभी नागरिकों को जनता दरबार हेतु अपनी शिकायत/आवेदन पत्र की कुल तीन प्रतियाँ साथ लाना आवश्यक होगा।

अतः नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस जनता दरबार में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने में सहयोग करें, ऐसा आवाहन वसई विरार शहर महानगरपालिका की ओर से किया गया है।

Post a Comment

0 Comments