जौनपुर। खुटहन क्षेत्र में चौबीस घंटे बिजली सप्लाई किए जाने का आदेश पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक का आने के बाद भी उपभोक्ताओं को रोस्टर फ्री बिजली न मिलने से खिन्न विधायक रमेश सिंह गुरुवार की देर रात उपकेंद्र पर पहुंच गए। उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे वाराणसी मंडल के चीफ तकनीशियन राजेन्द्र प्रसाद और शाहगंज एक्सियन एके धर्मा उपकेंद्र से संचालित सभी फीडरो के विषय में विधिवत जानकारी हासिल किया। रोस्टर फ्री बिजली दिए जाने का निर्देश सभी अधीनस्थों को दिया। विधायक ने कहा कि आदेश के बाद भी विद्युत विभाग के असहयोगात्मक रवैए के चलते क्षेत्र में चौबिस घंटे आपूर्ति नहीं की जा रही है। तत्काल रोस्टर फ्री बिजली नहीं दी गई तो इसकी शिकायत लखनऊ की जायेगी। एक्सियन ने कहा कि जो भी खामियां हैं उन्हें दूर कर तत्काल प्रभाव से आपूर्ति शुरू कराई जा रही है।इस मौके पर अजीत सिंह, गौरव सिंह, रंगीले विश्वकर्मा ,जेई राम अवध यादव, शशाक तिवारी, बहादुर यादव, रीगन सिंह, विवेक सिंह राजू ,संदीप यादव, हरिश्चंद्र रजक समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
0 Comments