उल्हासनगर। जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता के रूप में एक दिन में सर्वाधिक बीमा करने वाले लोगों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। निगम द्वारा ऐसे अभिकर्ताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उल्हासनगर निवासी दिनेश अग्रहरि और उनके पुत्र जितेश अग्रहरि ने भी यह सर्टिफिकेट प्राप्त कर जीवन बीमा निगम के क्षेत्र में नाम रोशन किया है। उन्हें यह सर्टिफिकेट मिलने पर अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी है। उल्हासनगर शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पंकज रहाटे के हाथों उन्हें यह सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।
0 Comments