चोरों के आतंक से कलवा के रहिवासी परेशान

 

ठाणे। आनंद विहार, कलवा में विजय मेडिकल में रात में चोरों द्वारा सटर का ताला तोड़कर दुकान में चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।यह मेडिकल एक दम आनंद विहार और कलवा पूर्व स्टेशन के रास्ते पर स्थित है।यह देखना दिलचस्प होगा कि बिल्कुल चौराहे पर चोर सटर तोड़ रहे हैं उन्हें कोई डर नहीं है।पुलिस प्रशासन से मांग है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कलवा पूर्व में गस्त देना चाहिए जो नहीं हो रहा है। इंदिरा नगर कलवा पूर्व में एक पुलिस चौकी भी बनायी गई है मगर वहां एक भी पुलिस नहीं बैठता इससे चोरों और मोबाइल चोरों तथा उचक्कों का संपूर्ण कलवा पूर्व में मनोबल बढा हुआ है।आए दिन मोबाइल चोरी की घटना घर की कुंडी तोड़कर हो रही है और घर के सामान,जेवरात भी चोरी हो रहे हैं।इन सभी घटनाओं का कलवा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज है। वहां के दुकानदार,आम नागरिक भयभीत है कि कभी भी कोई भी चोरी की घटना हो सकती है। प्रशासन और कलवा पुलिस स्टेशन इस पर विषेश रूप से ध्यान देना चाहिए और इन चोर उचक्कों से निजात मिल सके उसके लिए कठोर कार्यवाही कर चोरों को गिरफ्तार करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments