शारदा नगर में धूमधाम से मनाया गया गणेशोत्सव


वसई। नालासोपारा पूर्व के शारदा नगर श्याम श्रद्धा कोऑपरेटिव हाऊसिंग सोसाइटी के प्रांगण मे गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य मे 5 दिवसीय गणेश स्थापना का कार्य पिछले 2 वर्षो से किया जा रहा है। इसी श्रृंखला मे 3रे वर्ष 27 अगस्त को भी भव्य गणपति स्थापना का आयोजन किया गया जिसमे मण्डल अध्यक्ष (पत्रकार ) अनिरुद्ध मिश्रा उपाध्यक्ष मनोज दुबे, भगवान जाधव, अमित सिंह, योगेश दुबे सहित सभी गणेश भक्तो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा गजानन की सेवा का लाभ उठाया।
उक्त आयोजन के तीसरे दिन सत्यनारायण की पूजा तथा प्रशाद का आयोजन संपन्न हुआ व गणपति दर्शन का मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय जाधव, विक्रम पन्हालकर तथा नरवीर चिमाजी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राकेश सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह, बहुजन विकास आघाडी के  युवा कार्यकर्त्ता बृजेश शुक्ला (पेंडा ) ने लाभ उठाया।

Post a Comment

0 Comments