उद्योगपती मनोज कुमार जायसवाल को अध्यक्ष, शिव गोविंद महामंत्री पद पर हुए निर्वाचित

 


जौनपुर- (उत्तर प्रदेश) जौनपुर मुंगराबादशाहपुर के एक निजी कटरा स्थित एक पैलेस में गल्ला व्यापार एसोशिएशन की एक बैठक हुई और मनोनीत चुनाव हुआ,जिसमें जौनपुर, प्रयागराज, और प्रतापगढ़ जिले के बड़े बड़े गल्ला व्यापारी शामिल हुए। वहीं जौनपुर जनपद के परसत गांव के निवासी उद्योगपती मनोज कुमार जायसवाल को अध्यक्ष,शिव गोविंद साहू को महामंत्री पद से नवाजा गया।

प्रेमजी, अतुल कुमार, फूलचंद्र केसरवानी, कमलेश, पप्पू को उपाध्यक्ष और जितेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं आशीष केसरवानी, प्रमोद उमर वैश्य, बबलू जायसवाल, कुंवर चंद गुप्ता को कोषाध्यक्ष और बबलू, सुनील पांडेय, गुड्डू, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, बच्चा को सलाहकार बनाया गया

Post a Comment

0 Comments