मुंबई। जैन इंटरनेशनल वुमन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 11 सितंबर को ग्रांट रोड के कैनेडी ब्रिज के पास स्थित अवसर वेंकेट में जिओ बाजार का भव्य आयोजन किया गया है। सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ शिरकत करेंगे जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता नील नितिन मुकेश तथा फिल्म अभिनेत्री स्मिता जयकर कार्यक्रम में शामिल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में अभिनेत्री श्रीमा राय तथा अभिनेता कवि गौरव प्रतीक आकर्षण के केंद्र होंगे। जिओ साउथ मुंबई की प्रेसिडेंट डॉ मंजू लोढ़ा ने बताया कि परम पूज्य विदुषी आर्या मयणा श्रीजी महाराज की पावन प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना तथा बदलाव की प्रेरणा देना है। उन्होंने कहा कि यह संगठन जैन महिलाओं का एक वैश्विक संगठन है जो सेवा उद्यमिता संस्कृति के संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के लिए मजबूत मंच प्रदान करता है। भारत और विदेशों में फैले इसके चैप्टर्स महिलाओं को आगे बढ़ाने, अपने प्रतिभा दिखाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा इस प्रोजेक्ट के स्तंभ है। संस्था की सचिव इंदिरा खिमेसरा तथा कोषाध्यक्ष उषा मुनोत ने अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं से जिओ बाजार में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की है। इस अवसर पर इस बार परम पूज्य आचार्य भगवान श्री नयपदम सागर महाराज साहब एवं विदुषी साध्वी मयणा श्रीजी भी आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगे।
0 Comments