मुंबई । बृहन्मुंबई महानगरपालिका जी-दक्षिण विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते के दिशा निर्देशन में गणेशोत्सव के विसर्जन स्थलों पर मुक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।यह आयोजन गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन 28 अगस्त 2025 से अंतिम 6 सितंबर 2025 तक के लिए किया गया है।यह आयोजन पी बालू जेट्टी मार्ग प्रभादेवी, नरीमन भट्ट जेट्टी,तरे गली,बटेरी जेट्टी वर्ली कोलीवाडा, लोटस जेट्टी वर्ली नाका, क्लीवलैंड जेट्टी वर्ली विलेज जैसे गणपति विसर्जन स्थलों पर किया गया। जिसमें स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग अंतर्गत आने वाले सभी सहायक चिकित्सा अधिकारीयों सहित विभागीय सभी कर्मचारी का सहयोग प्राप्त हुआ है। उक्त मुफ्त चिकित्सा शिविर का लाभ आने वाले हजारों नागरिकों को मिल रहा है।
0 Comments