योजनाओं की जानकारी के साथ साथ अपना सुझाव भी दे -गणपत कोठारी
मुंबई। राजस्थान सरकार ने देश के कोने कोने में रहने वाली राजस्थानी प्रवासी समाज को अपनी बुनियाद से जोड़ने के लिए राजस्थान फाउंडेशन की स्थापना की है। इसके माध्यम से देश के किसी भी कोने में अथवा किसी भी देश में रहते हुए प्रवासी समाज सरकार की योजनाओं की जानकरी ले सकता है। राजस्थान फाउंडेशन के मुंबई अध्यक्ष गणपत कोठारी ने बताया कि अब तक देश में 14 और विदेश के 12 देशों समेत कुल 26 चैप्टर खोले गए हैं। राजस्थानी समाज लिंक के माध्यम से फाउंडेशन से जुड़कर न केवल राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है बल्कि अपने सुझाव भी दे सकता है। यही नहीं वह अपनी शिकायत भी वहां से दर्ज करा सकता है।
कोठारी के अनुसार राजस्थानी समाज के लोग मुंबई में किसी न किसी संस्था से जुड़े हैं। कई लोग तो संस्था प्रमुख या संस्था की कार्य समिति में भी हैं। इनकी प्रेरणा से लोग जुड़ते हैं और प्रेरित होते हैं। फाउंडेशन को पूर्ण विश्वास है कि राजस्थानियों के सहयोग से मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों से प्रवासी राजस्थानी समुदाय से बेहतर जुड़ाव संभव होगा। सभी से अनुरोध है कि प्रयास करें, अपनी टीम बनाएं और एक मजबूत नेटवर्क तैयार करें ताकि रजिस्ट्रेशन की संख्या में वृद्धि हो सके। सभी प्रवासी राजस्थानियों से आग्रह है कि पंजीकरण प्रक्रिया से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। यह हमारी सामूहिक पहचान और भविष्य की योजनाओं में भागीदारी का आधार है। एक पंजीकरण एक व्यक्ति के लिए मान्य है। यदि परिवार में चार सदस्य हैं, तो चारों का अलग-अलग पंजीकरण करावे। यदि किसी व्यक्ति के पास अपनी ईमेल आईडी नहीं है, तो वह परिवार के किसी अन्य सदस्य की ईमेल आईडी का उपयोग करके भी पंजीकरण कर सकता है। इसमें कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है। पंजीकरण हेतु आधिकारिक लिंक (https://foundation.rajasthan.gov.in/RegistrationofNRR.aspx)
पर पंजीकरण किया जा सकता है।
0 Comments