कल्याण। उत्तर भारतीय समाजेस एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट तथा अग्रवाल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस सप्ताह के उद्घाटन के अवसर पर अग्रवाल कॉलेज ऑडिटोरियम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ विजय पंडित की 6 वीं पुस्तक "पानी के बुलबुले" ग़ज़ल संग्रह का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया।
समारोह की अध्यक्षता डोम्बोवली के बाबा आमटे के नाम से प्रसिद्ध पद्मश्री गजानन माने ने की और प्रमुख अतिथि के रूप में मुंबई विद्यापीठ के पूर्व प्र-कुलुगुरु डॉ. नरेशचंद्र विद्यमान थे। सोमैया कॉलेज पूर्व अधिष्ठाता डॉ सतीश पांडेय और मुंबई विद्यापीठ के मानवीय विभाग के अधिष्ठाता डॉ अनिल सिंह, अफसर दखनी प्रमुख वक्ता के रूप में मंच पर विराजित थे। मंच पर विराजमान सभी अतिथियों ने डॉ विजय पंडित की ग़ज़ल संग्रह "पानी के बुलबुले" का लोकार्पण किया और समयोचित मार्गदर्शन पर भाषण दिया।
सभा मे उपस्थित कॉलेज के ट्रस्टी रमाशंकर (चंदू) तिवारी,ओमप्रकाश (मुन्ना) पांडेय,डॉ सुजीत सिंह, अनिल पंडित, सोनावणे कॉलेज की प्राचार्या ऐनी अंटोनी, कमलादेवी कालेज के चेयरमैन सदानंद (बाबा) तिवारी ने अग्रवाल कॉलेज के चेयरमैन डॉ विजय पंडित की साहित्यिक रुचि की भूरि भूरि प्रशंसा की और ग़ज़ल संग्रह "पानी के बुलबुले" पुस्तक प्रकाशन के लिये साधुवाद दिया।
इस अवसर पर समाज के मुरलीधर तिवारी,रामचंद्र पांडेय,ओमप्रकाश दूबे, बीएमसी से सेवानिवृत्त अधीक्षक रामचन्द्र पांडेय, प्रो.दिनेश सिंह, अरविंद त्रिपाठी, अज़हर काज़ी, अरुण दूबे, श्रीचन्द केसवानी, विजय त्रिपाठी, श्याम तुलवे, बाबा पंडित, नरेंद्र पंडित, अरुण दूबे, दिनेश दूबे आदि मान्यवर उपस्थित रहे। भारत के मशहूर कव्वाल चंचल नाज़ा ने डॉ विजय पंडित की ग़ज़ल संग्रह की ग़ज़ल की संगीतमयी प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुवात की। डॉ. विजय पंडित ने सैकड़ों की संख्या में पधारे हुए अभ्यागतों का आभार माना और उनकी शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली 7 वी पुस्तक की जानकारी दी। यह एक कहानी संग्रह है।
सभा का संचालन अग्रवाल कॉलेज के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ मनीष मिश्रा ने किया और आभार अग्रवाल कॉलेज के पूर्व उप प्राचार्य डॉ राजबहादुर सिंह ने व्यक्त किया।
0 Comments