वसई-विरार में गणपति बाप्पा को भावभीनी विदाई, मुंबई पटवा युवा सेवा संस्था द्वारा बिस्किट वितरण का आयोजन



वसई-विरार, संवाददाता: गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हुआ गणेशोत्सव आज विधिविधान के साथ संपन्न हो गया। देशभर में गणपति बाप्पा को श्रद्धाभाव से विदाई दी जा रही है। दस दिनों तक भक्ति और आस्था के साथ पूजन-अर्चन के उपरांत आज गणपति बाप्पा अपने लोक को प्रस्थान कर रहे हैं। इसी क्रम में वसई-विरार में भी गाजे-बाजे और हर्षोल्लास के साथ बाप्पा की विदाई की जा रही है।

गणेश भक्तों की सेवा के लिए शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा फलाहार, जलपान एवं अन्य सुविधाओं का निशुल्क वितरण किया गया। इसी कड़ी में विरार पूर्व स्थित मनवेल पाड़ा में मुंबई पटवा युवा सेवा संस्था (रजि.) द्वारा गणेश भक्तों के लिए बिस्किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित महिला, पुरुष, बच्चे व वरिष्ठ नागरिकों ने इस सेवा का लाभ उठाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान गणेश की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। आयोजन संस्था के संरक्षक दयाशंकर पटवा, दीपनारायण पटवा, एवं राज पटवा के मार्गदर्शन में, कार्याध्यक्ष संतोष पटवा, अध्यक्ष अशोक गोकूल प्रसाद पटवा, महामंत्री संजय राजेंद्र पटवा, कोषाध्यक्ष शीला राकेश पटवा, उपाध्यक्ष राधेश्याम पटवा, सुरेश देववंशी पटवा, उपमहामंत्री पन्नालाल पटवा, एवं अजय पटवा द्वारा संपन्न कराया गया।

इस आयोजन में पटवा समाज के लोग न केवल वसई-विरार से, बल्कि मुंबई, नवी मुंबई, पालघर, पूरे महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने वर्तमान में देशभर में हो रहे महिलाओं एवं बच्चियों के प्रति अपराधों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए, उनके परिजनों को सतर्क रहने की अपील की। साथ ही यह संदेश दिया गया कि बच्चों को संस्कार और सुरक्षा दोनों देना आज की आवश्यकता है। विशेष रूप से लड़कों को सही दिशा देना आवश्यक है, ताकि समाज में दुष्कर्म जैसी घटनाएं घटित ही न हों।

कार्यक्रम की सफलता में जगदीश रामगोपाल पटवा, प्रवीन पटवा, देववंशी पटवा, संतोष पटवा, विनोद पटवा, रामलखन पटवा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

महिलाओं की भागीदारी में पूनम पटवा, सीमा दशरथ पटवा, कोमल पटवा, गुड़िया तीरथ पटवा, विद्या फूलचंद पटवा, अनिता संजय पटवा, सोनल पटवा आदि ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments