स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित

 

मुंबई । बृहन्मुंबई महानगरपालिका पालिका जी दक्षिण स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते सर के दिशा निर्देशन एवं सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष सार्दुले,डॉ अमोल दरोई के संयोजन में शुक्रवार दिनांक 19 सितंबर 2025 को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के साथ मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।यह आयोजन डॉ भीमराव अम्बेडकर सभागृह बीडीडी चाल वरली में किया गया।जहां महिलाओं को विविध प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करते हुए अन्य सभी नागरिकों के लिए क्षयरोग,सर्दी, जुकाम,मलेरिया बुखार,टायफाइड, डेंगू , मधुमेह, सीबीसी,रक्तचाप की जांच,मधुमेह रोगी को खान-पान जानकारी तथा बीमार व्यक्तियों को औषधि देकर सैकड़ों नागरिकों को लाभान्वित किया गया।उक्त कार्यक्रम में डॉ प्रज्योत चौहान, डॉ अजीत कलवार,समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाडे,संनि निरिक्षक सुनील मोरे,अन्वेषक विनय कुमार शर्मा, क्षयरोग प्रमोद जाधव, मलेरिया समन्वयक रोहिदास भोजने एवं उनके सहकर्मी राकेश मिशाल, संतोष कांबले,दीपक माने,दिनेश पाटिल,सचिन खरात,आरसीएच जीजामाता-2 आरोग्य केंद्र की पीएचएन सुभदा वाणी,एएनएम प्रीति चौधरी, सुजाता परब,अर्पिता लिंबास्कर एवं परिचारिकाओं में सुवर्णा पवार,ममता खोपकर,तृप्ति मांजलकर,प्रतिभा भोसले,अश्विनी कुंभार, मनीषा गायकवाड,रचना चौव्हान,जयश्री खोराटे,अपर्णा लोंढे, प्रिया कर्ले,उज्जवला कांबले,योगिता जाधव,राशि इनरकर,शर्वरी कदम, मंदाकिनी सूर्यवंशी,गौरी कांबले एवं सुरक्षा सावंत का अभूतपूर्व योगदान रहा।उक्त शिविर का लाभ सैकड़ों लाभार्थियों ने लिया तथा सभी ने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ मोहिते ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान जी दक्षिण विभाग के प्रभादेवी स्वास्थ्य केंद्र,करी रोड स्वास्थ्य केंद्र,जीजा माता स्वास्थ्य केंद्र,सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र,वरली कोलीवाडा स्वास्थ्य केंद्र, एनयूएचएम स्वास्थ्य केंद्र पर चलाए जा रहे हैं जो अनवरत समय-सारणी अनुसार चलते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments