जमीन हड़पने की शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी से मिलने से मंत्री ने किया इनकार

  

जौनपुर। शाहगंज विधायक पर गलत ढंग से पत्नी के नाम जमीन का एग्रीमेंट कराने, उसपर जबरन कब्जा कराने और पुलिस को विधायक के प्रभाव में मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पीड़ित जौनपुर में आए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को अपनी फरियाद सुनाने के लिए पहुंचा, मुलाकात तो नही हुई बल्कि पीड़ित को डाक बंगले के बाहर ही रोक लिया गया। आरोप है कि उसके साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी गई। 
वायरल हो रही वीडियो में पीड़ित अकबर काजमी ने बताया कि पार्टी के मुखिया से मिलने का काफी प्रयास किया, जौनपुर में आने की सूचना पर मैं वहां पहुंचा था। लेकिन विधायक रमेश सिंह के गनर ने मुझे पहचान कर रोक लिया। अंदर जाने और अपनी बात कहने की गुहार लगाने पर अंगरक्षक के साथ और भी समर्थक जुट गए मेरा नाम पूछकर अकबर होने की जानकारी मिलते ही मेरे साथ समर्थक दुर्व्यवहार करने और कैबिनेट मंत्री श्री निषाद के जाने के बाद सबक सिखाने व देख लेने की धमकी देने लगे। घटना की सूचना पुलिस को देने के नाम पर पीड़ित ने कहा कि विधायक के प्रभाव में पूरा प्रशासन है। मेरी सुनने को कोई तैयार नहीं फिर पुलिस के पास इसकी शिकायत का मतलब ही नही।पीड़ित ने कहा कि मैं बहुत जल्द पार्टी मुखिया से लखनऊ में मिलकर उनके विधायक द्वारा मेरे परिवार को प्रताड़ित करने बात बताकर न्याय की गुहार लगाऊंगा। कहा मुझे भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है। आज नहीं तो कल न्याय मिलेगा। भाजपा के कुछ जिम्मेदार लोग जो मेरे प्रकरण को जानते हैं वो मेरे बुरे समय में मददगार बने हुए हैं। न्याय मिलने की उम्मीद बाकी है। बताते चलें कि पटखौली पूरेआजम गांव स्थित प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर अकबर की जमीन है। जिसपर दुकान बनाकर कारोबार करता है, पीछे पीड़ित का परिवार रहता है और शेष हिस्से पर खेती करता है। आरोप है कि उक्त जमीन का कुछ हिस्सा पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित आजमगढ़ रोड निवासी मो. फैजान ने बैनामा करा लिया। जिसका वाद दीवानी व चकबंदी न्यायालय में विचाराधीन होते हुए विधायक रमेश सिंह ने अपनी पत्नी नीलम सिंह के नाम एग्रीमेंट कराया। जिसपर 14 सितम्बर की सुबह जेसीबी, ट्रैक्टर आदि लेकर पहुंचे दो दर्जन से अधिक लोगों जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया। घटना के बाद से पीड़ित मुकदमा दर्ज कराने के लिए उच्चाधिकारियों की चौखट पर परिक्रमा कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments