मुंबई । साहित्यिक एवं सामाजिक राष्ट्रीय संस्था काव्यांजलि काव्य की धार द्वारा शनिवार दिनांक 20 सितंबर 2025 को हिन्दी दिवस पखवाड़ा के अवसर पर यूट्यूब लाइव के माध्यम से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।यह आयोजन संस्थापिका डॉ. शालिनी मिश्र ने किया तथा अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार (पूर्व महाप्रबंधक) आचार्य संजय सिंह चंदन - धनबाद ने व संचालन वरिष्ठ राष्ट्रीय साहित्यकार विनय शर्मा दीप मुंबई ने की।कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कविताओं की बौछार ने मानो कार्यक्रम को उमंग से भर दिया। इस कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मधु स्वामी ग़ाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश,अति विशिष्ट अतिथि डॉ. अवधेश तिवारी दिल्ली, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार अंजनी कुमार द्विवेदी अनमोल, कल्लू राम स्नेही आदि सभी ने प्रथम सत्र में हिन्दी दिवस पर राजभाषा, राष्ट्रभाषा, देवनागरी पर परिचर्चा और व्याख्यान दिया।दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन के दौरान सभी ने हिन्दी की महत्ता, उपयोगिता और हिन्दी राष्ट्र भाषा की गरिमा पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि आ. मधु स्वामी की प्रस्तुति को खूब सराहा गया। संस्थापिका डॉ. शालिनी मिश्र ने अपने बेहतरीन अंदाज में वर्तमान परिवेश में युवा पीढ़ी द्वारा हिन्दी भाषा से भागने पर दमदार आगाज कर उन्हें आगाह किया।डॉ.अवधेश तिवारी ने हिन्दी पर अपनी सर्व श्रेष्ठ प्रस्तुति दी। जबकि लोकप्रिय साहित्यकार संचालन कर्ता विनय शर्मा दीप ने अपने मुखर अंदाज में हिन्दी को दुनिया का सर्व श्रेष्ठ भाषा की संज्ञा देते हुए अपनी प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य संजय सिंह चंदन ने सभी आगंतुक साहित्य मनीषियों की प्रस्तुति को एक से बढ़कर एक और उम्दा कवि सम्मेलन बताया। अंत में संस्थापिका शालिनी मिश्र ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments