नरेंद्र मेहता और दिलीप जैन के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी भाजपा : सुरेश सिंह



भायंदर। मीरा भायंदर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप जैन का जन्मदिन कल भायंदर पूर्व के न्यू गोल्डन नेस्ट स्थित इंद्रप्रस्थ बिल्डिंग में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र मेहता, वरिष्ठ नगरसेवक मदन सिंह समेत सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव में लोकप्रिय विधायक नरेंद्र मेहता तथा जिलाध्यक्ष दिलीप जैन के नेतृत्व में भाजपा ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री कमलेश दुबे, भाजपा नेता संतोष दिक्षित, भाजपा नेता एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार राजेश उपाध्याय संदीप तिवारी, आशीष द्विवेदी, रामावतार राय, अनीता राय, नीतीश वर्मा, भाजपा जिला कार्यालय प्रमुख अन्ना अशीनकर समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments