आजमगढ।शारदीय नवरात्र के द्वितीया तिथि पर ब्रह्मचारिणी माता के स्वरूप में श्रद्धालुओं ने तरवां ब्लाक अंतर्गत, मेहनाजपुर क्षेत्र के महुआपार (बिसौलीपार) गांव में प्राचीन मां भवानी मंदिर में दर्शन - पूजन किया।मंगलवार को भोर से ही श्रद्धालुओं का दर्शन-पूजन करने का सिलसिला शुरू हो गया। मां भवानी खुले आसमान के नीचे विराजमान हैं। मां को श्रद्धालु अनेक नामों से पुकारते हैं कोई मां भवानी तो कोई लाहौरी माता और कोई मरी माई कहते हैं और मां से अपनी सुख समृद्धि की कामना करते हैं।ऐसी मान्यता है कि जो श्रद्धालु मां का सच्चे मन से श्रद्धापूर्वक मत्था टेककर दर्शन - पूजन करते हैं उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। यहां पर हमेशा श्रद्धालु पूजन- अर्चन करते हैं। लेकिन नवरात्र में गैर जिले व राज्य से श्रद्धालु भी आते हैं।श्रद्धालुओं ने बताया कि पिच रोड मार्ग से मंदिर तक आने के लिए एक यही खड़ंजा वाला मार्ग है जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त है आए दिन श्रद्धालु गिर कर चोटिल हो जाते हैं।बरसात में काफी आने - जाने में समस्या होती है ग्राम प्रधान से कितनी बार कहा गया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।वहीं प्रतापगढ़ व गाजीपुर से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर पर लगा हैडपंप भी खराब पड़ा है पानी डालने के बाद घंटों चलाने पर तब पानी निकल रहा है अगर कोई जिम्मेदार इस तरफ ध्यान दे देता तो श्रद्धालुओं को समस्या से निजात मिल जाता।
0 Comments