भायंदर। वसई ब्रांच ऑफ डब्ल्यूआईआरसी ने 17 सितंबर 2025 को एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। यह शिविर तेरापंथ भवन, भायंदर पश्चिम, अंबेश भवन, भायंदर पूर्व तथा मैक्सस मॉल, भायंदर पश्चिम में आयोजित किया गया। इस आयोजन में तेरापंथ युवक परिषद, भायंदर, मारवाड़ी युवा मंच, भायंदर तथा भारत विकास परिषद, भायंदर पूर्व का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में लगभग 305 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जो समाजहित में एक सराहनीय उपलब्धि है। बड़ी संख्या में युवाओं और समाजसेवियों ने इसमें भाग लिया। वसई ब्रांच की चेयरपर्सन सीए दया बंसल एवं उनकी समिति ने सभी सहयोगी संस्थाओं और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। इस प्रकार के आयोजन समाज में सेवा और सहयोग की भावना को और मजबूत करते हैं।
सीए यश प्रवीण खतांग और सीए लोकेश कोठारी का इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। रक्तदान शिविर में मीरा-भायंदर मनपा के पूर्व सभागृह नेता व भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटिल,
सीए सुमित लखोटिया और आरसीएम सीए विमल अग्रवाल समेत तमाम गणमान्य उपस्थित थे। यह जानकारी सीए अभिषेक तिवाड़ी ने दी है।
0 Comments