मुंबई। जैन इंटरनेशनल वूमेन ऑर्गनाइजेशन (JIWO) द्वारा आयोजित “JIWO बाजार” प्रदर्शनी का आयोजन 11 सितंबर 2025 को ग्रांट रोड स्थित अवसर बैंक्वेट हॉल में भव्य रूप से संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चले इस आयोजन में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विविध उत्पाद और हस्तशिल्प का आकर्षक प्रदर्शन किया गया।आयोजन के Pillar of the Project महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा रहे, जबकि कार्यक्रम का संचालन संगठन की प्रेसिडेंट डॉ. मंजू लोढ़ा, सचिव इंद्रा खीमेसरा और कोषाध्यक्ष उषा मुनोत ने किया। इस अवसर पर आध्यात्मिक आशीर्वाद देने के लिए आचार्य नयपद्म सागर महाराज साहेब और विदूषी आर्या मयना श्रीजी महाराज का विशेष सान्निध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ उपस्थित रहे, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में स्मिता जयकर, नील नितिन मुकेश, गौरव प्रतीक और श्रिमा राय ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया।
मुख्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। जैकी श्रॉफ ने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर होने की दिशा में यह प्रयास प्रेरणादायी है, वहीं स्मिता जयकर ने कहा कि JIWO जैसी संस्थाएँ महिलाओं की क्षमता को मंच प्रदान कर रही हैं। नील नितिन मुकेश ने इसे महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन और समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला आयोजन बताया, जबकि गौरव प्रतीक ने युवाओं से इस सशक्तिकरण आंदोलन से जुड़ने की अपील की। श्रिमा राय ने कहा कि यह प्रदर्शनी महिला शक्ति और सृजनशीलता की मिसाल है। आयोजन में भारी संख्या में आगंतुकों ने शिरकत कर महिला उद्यमियों का उत्साह बढ़ाया।
0 Comments