रामलीला ,भारत की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा : संजय सिंह



मुंबई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपार श्रद्धा, भव्यता और दिव्यता के साथ सार्वजनिक रामलीला महोत्सव समिति के तत्वावधान में रामलीला महोत्सव का आयोजन चल रहा है। “रामलीला भारत की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है, जो भारतीय मूल्यों और परंपराओं को जीवित रखती है और युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ती है।" उक्त उद्गार संजय सिंह (उपाध्यक्ष उत्तर भारतीय संघ) ने सार्वजनिक रामलीला महोत्सव समिति के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किया। सार्वजनिक रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन 7 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पासपोली गांव, नीति पवई में किया जा रहा है। इस दौरान रामलीला महोत्सव का उद्घाटन संजय सिंह द्वारा किया गया, जबकि रामायण पाठ पूजा विधायक मुरजी पटेल के हाथों संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि क्लाइव डायस (पूर्व नगरसेवक), अंजलि दराड़े (पूर्व नगरसेविका), चन्द्रावती मोरे (नगरसेविका), अविनाश सावंत (पूर्व नगरसेवक), मनीष नायर (समाजसेवक), प्रमोद तिवारी (पोपट) (समाजसेवक), भारत सिंह (समाजसेवक) व अन्य अतिथियों में लल्लू प्रसाद यादव, सुरेंद्र मिश्रा, सुभाष शेरेकर, जमरोज़ ख़ान, सुखदेव गायकवाड़, संतोष गाड़े मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष निहाल घनश्याम यादव, सचिव अनिल पांडेय, कार्यकारिणी सेक्रेटरी राकेश अनिल पांडे व कार्यकर्ता समरनाथ यादव, अजय यादव, संजय यादव, बंसराज यादव, पंचम यादव, भरतकुमार यादव के सहयोग से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बता दें कि यह रामलीला महोत्सव वर्ष 2025 में 48वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और स्थानीय नागरिकों के सहयोग व उत्साह से प्रतिवर्ष अत्यंत श्रद्धा और भव्यता से आयोजित किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments