मीरा रोड में मनाया गया विजयादशमी उत्सव

 

मुंबई । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष की शुरुआत 2 अक्टूबर 2025 से काशी नगर में विजयादशमी उत्सव से हुई। इस महोत्सव में 192 स्वयंसेवक और 254 सज्जन शक्ति उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने शताब्दी वर्ष की शुरुआत काशी नगर में भव्य विजयादशमी उत्सव के साथ की। इस अवसर पर अंजनी कुमार सिंह मुख्य अतिथि और दीनदयाल पाण्डेय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। हिंदू समाज में विजयादशमी का शाश्वत महत्व रहा है क्योंकि यह शक्ति और पौरुष के जागरण का प्रतीक माना जाता है। विजयादशमी उत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की परंपरा का अभिन्न अंग रहा है, जो अनुशासन, एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक रहा। इस वर्ष, शताब्दी वर्ष के आरंभ के साथ, यह उत्सव स्वयंसेवकों और संपूर्ण हिंदू समाज के लिए विशेष महत्व का अवसर बना। प्रत्येक विजयादशमी उत्सव में शस्त्र पूजन, मुख्य उद्बोधन तथा विशिष्ट अतिथियों के संबोधन सहित विविध कार्यक्रम हुए। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे तथा समाज की सज्जन शक्ति इन आयोजनों में सम्मिलित हुई।
उत्सव की जानकारी देते हुए नगर कार्यवाह ने कहा: “काशी नगर, भायंदर जिल्हा, में आता है। उत्सव के निमंत्रण और आयोजन में हमें सज्जन शक्ति की ओर से अपार उत्साह एवं सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हुआ। यह उत्साह केवल विजयादशमी उत्सव तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि संघ शताब्दी वर्ष को लेकर भी व्यापक दिखाई दिया।” कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने एक दूसरे को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए एकजुटता की प्रतिबद्धता जताई।

Post a Comment

0 Comments