नवकुंभ ने धूमधाम से मनाया नवरात्रोत्सव व विजयादशमी



मुंबई । साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान ने शारदीय नवरात्र सितंबर 2025 को धूमधाम से मनाया। संस्थान के सभी पदाधिकारियों ने ऑनलाइन भजन संध्या एवं देवी जागरण का आयोजन करके यह उत्सव धूमधाम से मनाने का इतिहास बनाया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही के आयोजन तथा प्रीतम श्रावस्तवी,धीरेंद्र कुमार धीर, ममता राजपूत हीर, सीमा नयन, ममता सिंह अनिका,दिवाकर सिंह प्रबल,शिवकुमार कालागुरु आदि के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें गीतकार अवधेश विश्वकर्मा नमन मुंबई,संतोष वर्मा भोपाल, सुरेखा रमाकांत पुरोहित कोल्हापुर महाराष्ट्र, सुजीता संतोष शर्मा जौनपुर उत्तर प्रदेश एवं नूतन सिंह कनक अमेठी उपस्थित रहीं। जिनके गीतों ने जय जयकार की गूंज से संपूर्ण पटल धन्य हुआ।

Post a Comment

0 Comments