गौरव दयाल को मिली देश के सबसे बड़े बंदरगाह जेएनपीटी की जिम्मेदारी



मुंबई। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरव दयाल को नवी मुंबई स्थित देश के सबसे बड़े बंदरगाह जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) का चेयरमैन नियुक्त किया है। फिलहाल उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत दयाल को केंद्र ने उस समय यह बड़ी जिम्मेदारी दी है जब जेएनपीटी पालघर जिले में 76 हजार करोड़ रुपये की लागत से दुनिया का 10वां सबसे बड़ा वधावन पोर्ट का निर्माण होने जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को तय समय में पूरा करने की चुनौती अब उनके कंधों पर है।
ज्ञातव्य हो कि 2004 बैच के आईएएस गौरव दयाल अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह के दौरान अपने उत्कृष्ट प्रबंधन कौशल के कारण सुर्खियों में रहे। 22 जनवरी 2024 को उद्घाटन के बाद जब पांच लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ पड़े, तब संभावित अव्यवस्था की आशंका के बीच उनके नेतृत्व में प्रशासन ने बेहतरीन क्राउड मैनेजमेंट किया, जिसकी देशभर में सराहना हुई ।

Post a Comment

0 Comments