मुंबई । भारतीय रबड़ सामग्री अनुसंधान संस्थान (आईआरएमआरआई) को सततता और वृत्तीय अर्थव्यवस्था में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रतिष्ठित महात्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। संस्थान की ओर से श्री पॉल वन्नन (वरिष्ठ उपनिदेशक), डॉ. देबदीप्त बासु (उपनिदेशक), डॉ. भरत कापगते (उपनिदेशक) और डॉ. संतोष जगदाळे ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। यह सम्मान नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
गांधीवादी अमित सचदेवा द्वारा स्थापित तथा आदित्य बिड़ला समूह द्वारा समर्थित यह पुरस्कार उन संस्थानों को दिया जाता है, जो गांधीवादी मूल्यों के अनुरूप सतत विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
0 Comments