नाबालिग बच्चियों को पुलिस करे बरामद अन्यथा होगा आंदोलन - कमलेश पाण्डेय

 
 
ठाणे। कासारवडवली पोलिस स्टेशन घोड़बंदर रोड, ठाणे में 13 सितंबर को पीड़िता दोनों बच्चियों की मां ने प्रार्थना पत्र देकर आशंका जाहिर करते हुए कहा कि मेरी बेटियो का अपहरण हुआ है कुछ दिन पुलिस स्टेशन का चक्कर काटने के बाद पीड़िता सुमन यादव ( बदला हुआ नाम ) ने पुलिस प्रशासन से सहयोग न मिलने पर ब्राह्मण समाज के संगठन अखिल ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान - भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं कमलेश रामयज्ञ पाण्डेय के पदाधिकारी पं गीता मिश्रा के द्वारा संपर्क किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पं कमलेश रामयज्ञ पाण्डेय से पीड़िता ने रोते हुए आप बीती बताते हुए कहा क्या गरीब होना गुनाह है हम लाचार और मजबूर है मेरी बात कोई पुलिस अधिकारी नहीं सुन रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पं कमलेश रामयज्ञ पाण्डेय ने पीड़िता को आश्वासन देते हुए कहा जल्दी ही आपकी दोनो बेटियां आपके पास होगी संगठन परिवार आपके साथ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पं कमलेश रामयज्ञ पाण्डेय ने ठाणे पुलिस प्रशासन से सहयोग करने का निवेदन करते हुए कहा कि पांच दिन के अंदर नाबालिग बच्चियों को बरामद कर के पीड़िता को न्याय देने की कृपा करें अन्यथा ब्राह्मण समाज के साथ यादव समाज मिल कर कासारवडवली ठाणे पुलिस स्टेशन के सामने आमरण अनशन करने के लिए मजबूर होगा।

Post a Comment

0 Comments