सोपारा गांव में वविआ को लगा बड़ा झटका
नालासोपारा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधायक राजन नाईक के नेतृत्व मे भाजपा पर विश्वास जताते हुए बहुजन विकास आघाड़ी के सोपारा गांव के प्रमुख कार्यकर्ता, सेवन आर्ट ग्रुप और सोपारा मित्र मंडल के प्रमुख मोहक पाटील एवं उनके सहयोगी सचिन देसाई, नितीन देसाई, निवास रहाटे, हितेश पाटील, हितेश निर्मल, जितेंद्र मेहता, रोहित गोडाम्बे, अक्षय देसाई सहित करीब 40 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा वसई-विरार जिलाध्यक्ष सौ. प्रज्ञा पाटील, वरिष्ठ नेता जोगेंद्र प्रसाद चौबे, मनोज पाटील, जिला महासचिव मनोज बारोट और भूषण किणी, शहर अध्यक्ष सतीश सिंह की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया।
इस अवसर पर भाजपा मे आए हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष प्रज्ञा पाटील और नेता मनोज पाटील ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का पार्टी है, जहां सभी को सम्मान और अवसर प्रदान किया जाएगा।
0 Comments