प्रयागराज। प्रयागराज जिले के हंडिया विकासखंड में स्थित प्राथमिक विद्यालय कसैयावर में वि.रा. फाउंडेशन के अध्यक्ष, आराधिका (सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था) के महासचिव, महाराष्ट्र राज्य पाठयपुस्तक निर्मिति एवं अभ्यासक्रम संशोधन मंडल पुणे, के समिति सदस्य (गणित), तमाम राष्ट्रीय पुरस्कार एवं महाराष्ट्र राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत मनपा मुंबई के पूर्व शिक्षक अरविंद कुमार तिवारी ने सदीक्षा भेंट दिया। इस अवसर पर वि. रा. फाउंडेशन की तरफ से विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों को दिवाली त्यौहार के पूर्व फल एवं मिष्ठान वितरित किया गया ।अपने संबोधन में श्री तिवारी ने विद्यार्थियों को जहां पठन- पाठन से संबंधित बातें बताईं वहीं दीवाली के अवसर पर पटाखे फोड़ते वक्त बरती जानेवाली सावधानियों की भी चर्चा की। शिक्षकों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नई अध्यापन तकनीक के प्रयोग तथा विद्यार्थियों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक समय देने का अपील किया। शिक्षामित्र अंजनी कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया और श्री तिवारी के इस कार्य की सराहना भी किया। सहायक शिक्षिका वंदना मिश्र ने आभार व्यक्त किया एवं अन्य कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। वि. रा. फाउंडेशन की तरफ से अगले शैक्षणिक सत्र में एक विद्यार्थी को दत्तक लेने का भी आश्वासन दिया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 Comments