भारतीय सद्विचार मंच के तत्वावधान में जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल



ठाणे। सामाजिक 'साहित्यिक 'सांस्कृतिक संस्था भारतीय सदविचार मंच के तत्वावधान में इस संस्था द्वारा लिए गए दत्तक गांव (काजूपाढा़ घोड़बंदर रोड ठाणे ) के निवासियों को सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संस्था द्वारा निशुल्क कंबल वितरण सेवा कार्यक्रम भारतीय सदविचार मंच के संस्थापक, मुख्य मार्गदर्शक डॉ राधेश्याम तिवारी की अध्यक्षता और बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय एल.दुबे के मुख्य आतिथ्य में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाजसेवी श्रीकांत पाण्डेय, इंद्रमणि दुबे, सेवा निवृत्त शिक्षक शिवचन्द्र मिश्रा, अनिल कुमार द्विवेदी, समाजसेविका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की पदाधिकारी चंदा उपाध्याय, पूजा वर्मा, भारतीय सदविचार मंच के पदाधिकारी रामप्रकाश तिवारी, रत्नेश दुबे और बड़ी संख्या में काजूपाढा़ के निवासी उपस्थित थे। समाजसेवी प्रदीप चौबे द्वारा प्रेषित पैक्ड पेय पदार्थ रहिवासियों के बीच वितरित किया गया। दत्तक गांव को भारतीय सदविचार मंच द्वारा वहां के निवासियों के लिए डॉ राधेश्याम तिवारी द्वारा २० कुर्सियां देने और निराधार निवासियों के लिए निराधार पेंशन योजना आरम्भ करने के घोषणा की गयी। संस्था की काजूपाढा़ शाखा के संयोजक प्रमोद तिवारी ने आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

1 Comments