शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कौड़िया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अक्खीपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सतेन्द्र कुमार पुत्र श्रीराम सोमवार की रात बाजार से बाइक से घर जा रहें थे कि कौड़िया गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाये जहां पर उक्त घायल का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
0 Comments