कांदिवली में दाधीच समाज ने दिया 350 परिवारों को राशन किट | Khabare Purvanchal

मुंबई । मुंबई का दाधीच समाज 52 वें वर्ष में पदार्पण कर चुका है ।दाधीच समाज द्वारा हनुमान नगर कांदिवली पूर्व मे अमृत रूपी अन्न सेवा के प्रकल्प के द्वारा 350 परिवारों को राशन किट देना का काम किया । राशन की किट में 4 किलो चावल, 1किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नामक दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अतुल भातखळकर ने समाज द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की प्रशंसा की। संस्था के अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा जी ने अपने संबोधन में समाज की गतिविधियों से अवगत कराया और विश्वास दिलाया कि जब भी मानव कल्याण के दाधीच समाज की जरूरत पड़ेगी हम पीछे नही हटेंगे। समाज कल्याण के लिए गरीब, असहाय, की मदद के लिए, हम हमारे समाज के साथ हरदम खड़े नजर आएंगे। राजेश जी ने बताया इस पॉवन कार्य को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग ने अपनी इच्छा अनुसार मदद की है। दाधीच समाज के कार्यकारिणी के सदस्यों ने भारी बारिश से पीड़ित परिवारों को खुद अपने हाथों से अनाज वितरण किया।हनुमान नगर झोपड़ीयो में रहने वाले लोगो के लिए से सेवा थोड़ा सुकून ले कर आयी। उन्होंने दाधीच समाज के इस नेक काम की भूरी भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।इस कार्यकर्म में समाज के अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष मधुसुदन व्यास के साथ साथ कार्यकारिणी सदस्य श्री विजय मिश्रा श्री सुशील दाधीच, श्री अंजनी कुमार दाधीच, श्री पंकज रतावा, श्री अशोक मिश्र, एवं श्री मति अनुपमा दाधीच मंच पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments