वसई तालुका में श्रद्धा, हर्षोल्लास एवं राष्ट्र प्रेम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस | Khabare Purvanchal

वसई (संवाददाता)।अमृत महोत्सवी 75वें स्वतंत्रता दिवस को वसई तालुका के अनेक क्षेत्रों में राष्ट्रप्रेम, श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। रविवार को स्वतंत्रता दिवस पर निर्दिष्ट समयानुसार शासकीय कार्यालयों, शिक्षा संस्थानों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा राष्ट्र - ध्वजारोहण कर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर भी लोगों ने कोविड -19 के सुरक्षात्मक नियमों का अनु-पालन किया
लगभग अनेक सामाजिक एवं शासकीय प्रतिष्ठानों ने बल- दानियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया । स्वतंत्रता दिवस के प्रति देश की युवा पीढ़ी में अतीव उत्साह, श्रद्धा एवं राष्ट्र निष्ठा का अवलोकन किया गया । वसई, नायगांव, नालासोपारा व विरार के अनेक क्षेत्रों में विभिन्न राष्ट्रनिष्ठ कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।शहर महानगरपालिका के प्रभाग समिति ब के क्षेत्र में आदर्श वेलफेयर सोसायटी, प्रगति नगर क्षेत्र में सत्य प्रकाश सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर समसुद्दीन शेख, अमित साहु, आशुतोष तिवारी, पूरण सिंह, सीमा परवेज और मनोज कुमार पंडित सहित कई स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments