मुम्बई।मुम्बई में इस रह रहे दया शंकर पाण्डेय जी भदोही का नाम कर रहे है रोशन।भदोही जनपद वैसे तो पूरे विश्व में कालीन के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन कालीन के अलावा इस जिले से जुड़ी कुछ सख्शियत है जो भदोही का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर रोशन कर रहे है। और यह भदोही जनपद का सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश के एक छोटे से जिले से निकलकर विश्व में अपनी छाप छोड़े।
भदोही जनपद से खेल, कला, साहित्य, राजनीति, पत्रकारिता, समाजसेवा समेत कई विधाओं में लोग अपने स्थापित करके जनपद का नाम ऊंचा कर रहे है। जिसमें खिलाड़ी रिंकू सिंह राजपूत, यशस्वी जायसवाल, पत्रकार एके मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, बाक्सर रवि पाण्डेय, गायक राजेश परदेशी समेत कई शख्सियत है जिनपर भदोही जिले को नाज है। इन्ही में से एक नाम है दयाशंकर पाण्डेय (चालू पाण्डेय) तारक मेहता उलटा चश्मा जो किसी परिचय के मोहताज नही है। यह वही शख्सियत है जिनके चरित्र को लोग न्याय के देवता के रूप में पूजते है। कला के क्षेत्र मे अपनी अलग पहचान बनाने वाले दयाशंकर पाण्डेय एक प्रसिद्ध धारावाहिक 'जय जय जय शनिदेव' में शनिदेव की भूमिका में नजर आते है। और लोग इस धारावाहिक को बडे ही भाव से देखते है। यदि दयाशंकर पाण्डेय की बात की जाये तो इनका घर भदोही जिले के जंगीगंज के पास जगापुर गांव में है। और मुम्बई में कई वर्षो से रहकर फिल्मी दुनिया में कार्यरत है। दयाशंकर पाण्डेय कई सीरियल में कार्य कर चुके है और कई में कर रहे है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दयाशंकर पाण्डेय ने कहा कि
देश को आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों और महापुरुषों के प्रति आभारी हूं। मानवता के नाम पर देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। मानवता और सच्चाई की राह पर चलकर देश की तरक्की की जा सकती है। दया शंकर पांडेय ने कहा कि देश का टैक्स देकर ईमानदारी पेश करना हम सभी का कर्तव्य है। सच्चाई और मानवता के साथ करना हम सभी का परम कर्तव्य है। मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है और इससे मोक्ष की प्राप्ति भी होती है इसलिए मानवता को नहीं छोड़ना चाहिए। यदि देश सुरक्षित है तो हम सब सुरक्षित रहेंगे।
0 Comments