महिलाओं को लूटने वाले चोर शातिर चोर गिरफ्तार | Khabare Purvanchal

नौ आपराधिक घटनाओं को कबूला : लाखों का माल पुलिस ने किया जब्त 

नालासोपारा (संवाददाता)मार्निंग वाक या बाजारों में पैदल चलने वाली महिलाओं के गले से सोने की चेन व कानों की बालियाँ जबरदस्ती खींच कर भाग जाने वाले चार 'लुटेरों को विरार पुलिस की अपराध शोधक टीम ने गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ किये जाने पर नौ आपराधिक वारदातों का खुलासा हुआ है तथा लाखों का माल भी पुलिस ने हस्तगत किया है।
पत्रकार परिषद में पुलिस द्वारा दी।गई जानकारी के अनुसार 50 वर्षीया मंदा जाधव निवासी मनवेल पाड़ा के गले से लुटेरों ने 60 हजार कीमत की दो सोने की चेन गत 20 जुलाई को जबरन खींच ली थी। वह रोड पर पैदल जा रही थीं। चेन स्नैचर पीछे से आये और चेन खींचकर फरार हो गये थे। पुलिस ने चोरीका मामला दर्ज कर चोरों को तलाशने लगी थी। ईसी दौरान "अपराध शोधक टीम" को उनके सुत्रो ने जानकारी दी । उसके आधार पर पुलिस टीम ने वसई (पूर्व) के भोयदा पाडा जाकर दो चोरों को गिरफ्तार किया और उनके दो अन्य साथियों को होटल फाउंटेन के क्षेत्र से पकड़ा। चारो पर अपराध दर्ज कर, उनसे पूछताछ की तो उन्होंने 9 वारदातों को कबूला जिन्हें वे अनेक क्षेत्रों में अंजाम दिया था। उक्त चोरों के नाम रियाज शेख (36), शानू ऊर्फ समीर कुरेशी (30), मोहम्मद जमीर बोरख व राकेश सिंह (29) है। इन पर मुंबई, ठाणे व अन्य कई क्षेत्रों के पुलिस थानों में चोरी, घरफोडी इत्यादि के कई मामले दर्ज है

इन चारों शातिर चोरों को 12 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है। इन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें इन्होंने 9 मामलों को कबूल किया है। चारों आरोपियों में को मंगलवार तक पुलिस हिरासत में रखा जाने का आदेश मिला है ! 


-सुरेश वराडे व.पु.नि.- विरार पुलिस थाना विरार पूर्व

Post a Comment

0 Comments