मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज शाम, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह के पाली हिल ,बांद्रा पश्चिम स्थित निवास पर स्थापित गणपति बप्पा के दर्शन किए।
इस अवसर पर कृपाशंकर सिंह का पूरा परिवार उपस्थित रहा। इस अवसर पर कृपाशंकर सिंह की धर्मपत्नी मालती सिंह, पुत्र नरेंद्र मोहन (संजय सिंह), पुत्र वधू अंकिता सिंह तथा पौत्री अनाहिता सिंह उपस्थित रहे। देवेंद्र फडणवीस ने गणपति बप्पा की आरती उतारी तथा महाराष्ट्र के लोगों के लिए मंगलमय कामना की। कृपाशंकर सिंह ने गणेश जी की प्रतिमा देकर देवेंद्र फडणवीस का अभिनंदन किया।
0 Comments