विरार : वसई विरार शहर महानगर पालिका परिवहन सेवा अक्टूबर सन 2012 में शुरू हुई थी। ठेका पद्धति पर भगीरथ ट्रांसपोर्ट द्वारा 159 बस सड़कों पर नागरिकों की सेवा में थी। जिनमें मनपा की 30 निजी बस थी। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 20 मार्च 2020 को परिवहन सेवा स्थगित कर दी गई। मनपा की गाड़ियां कोरोना काल मे खड़ी होने के वजह से बंद पड़ गई। जिसे रिपेयरिंग कराने के पश्चात आरटीओ विभाग के जांच पड़ताल के बाद चलाया जाएगा। यदि उक्त बसों को चलाने की अनुमति मिली तो ठीक, अन्यथा उन्हें भंगार में दिया जाएगा। उक्त बातें परिवहन विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त विश्वनाथ तलेकर ने कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2020 में मेसर्स एस एन एन एल के साथ अनुबन्ध हुआ।
जिसके बाद जनवरी 2021 में बस सेवा शुरू हुई। मेसर्स एस एन एन एल द्वारा 61 बस विभिन्न मार्ग पर चलाया गया हैं। फिलहाल वर्तमान समय में बस में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम हैं। इलाके में जैसे जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी उसी हिसाब से गाड़ियों की भी संख्या बढ़ा दी जाएगी। क्योकि की इस वक्त लोकल में भी डबल वैक्सीन के बाद यात्रा करने की अनुमति है , अभी हाल ही स्कूल खुले थे। वर्तमान में लगभग 3500 वरिष्ठ नागरिकों को पास दिया जा चुका है , 4 अक्टूबर से स्कूल शुरू हो गया हैं। स्कूली बच्चों को निशुल्क पास दिए जाने की प्रक्रिया शुरू है। आने वाले समय में जैसे जैसे शहर खुलेगा। उसी हिसाब से मनपा बसों की संख्या भी बढ़ाएगी। परिवहन सहायक आयुक्त तलेकर ने बताया कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत नई सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को लाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हैं। जिसे पूर्ण होने में लगभग 6 माह का समय और लगने की संभावना है। क्योकि की सरकार की योजना है कि शहर को प्रदूषण मुक्त किया जाए। इसी के तहत मनपा सीएनजी एवं इलेक्टिक गाड़ियों खरीदने की योजना बना रही हैं।
0 Comments