प्रगति नगर क्षेत्र में मारपीट , कई घायल



नालासोपारा : पूर्व के प्रगति नगर क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक दुकान में कई रिक्शा चालकों ने लोगों की पिटाई कर दी। इस हादसे में कई लोग जख्मी हो गए।


जानकारी के अनुसार पुर्व के प्रगतिनगर स्थित मांस की दुकान में  25 से 30 की संख्या में रिक्शा चालक लाठी-डंडे लेकर घुसकर तोड़फ़ोन करने लगे। जब दुकानदार ने विरोध किया तो सभी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव में आए स्थानीय कई लोग भी जख्मी हो गए। वहीं अस्पताल में उपचार कर रहें एक रिक्शा चालक ने दुकनदार के बेटे पर आरोप लगाया है कि दुकानदार का  बेटा नशे का सेवन करता है। अक्सर अपने अन्य साथियों के साथ जबरन रिक्शा चालकों को स्टेशन लेकर जाता है, और वापस आने पर भाड़े के नाम पर सिर्फ 20 रुपये देता है। जब रिक्शा चालक विरोध करते है तो वह मारपीट करता है और पैसे छीन लेता है। जिससे सभी रिक्शा चालक परेशान हैं।

Post a Comment

0 Comments