विरार : स्थानीय पुलिस ने तिल्हेर नाका क्षेत्र से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मांडवी क्षेत्र के तिल्हेर नाका के पास से तारक दुखंती भारतीय (40) और राजेंद्र संदिपान कांबले (49) नामक दो गांजा तस्करों को पुलिस टीम ने धर दबोचा। जांच पड़ताल के दौरान उनके पास से 8 किलो 200 ग्राम वजन गांजा जब्त किया है।जिसकी कुल कीमत 61हजार 500 रुपये आंकी गई हैं। गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ विरार पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
0 Comments