वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई है। बुधवार को बन्द मकान से युवती का शव बरामद हुआ हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया हैं।
जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व के गवराई पाड़ा स्थित अदाणी अपार्टमेंट में किराये के मकान में सिया गोयल नामक युवती एक युवक के साथ रहती थी। पिछले कई दिनों से मकान का दरवाजा बन्द था। जब मकान मालिक ने बुधवार को दरवाजा खोला तो बाथरूम में चादर से लिपटा हुआ एक युवती का शव देखा। जिसकी जानकारी मकान मालिक ने समीप के वालीव पुलिस स्टेशन में दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचकर वालिव पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सम्बंधित मामले में पुलिस हत्यारे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
0 Comments