डॉक्टर शिवदत्त शर्मा साहित्यिक मंच द्वारा हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन


मुंबई। साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था शिवदत्त शर्मा साहित्यिक मंच, जयपुर,राजस्थान के तत्वाधान में गुरुवार दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को वरिष्ठ साहित्यकार मनमोहन बाराकोटी की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि युवा शक्ति विकास द्विवेदी साहित्यिक मंच के संस्थापक विकास द्विवेदी की उपस्थिति में भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। आमंत्रित साहित्यकारों में वरिष्ठ कवियत्री मीनाक्षी शर्मा पंकज, युवा साहित्यकार राघवेंद्र सिंह रघुवंशी,कवियत्री सीमा मिश्रा उपस्थित थी। मंच का संचालन अटल के अध्यक्ष डॉक्टर शिवदत्त शर्मा ने की‌। उक्त कवि सम्मेलन का संयोजन पटल के परामर्शदाता वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद मिश्र निर्मल,प्रचार मंत्री कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप एवं संचालिका सुमन शर्मा ने की। अंत में संस्था के अध्यक्ष शिवदत्त शर्मा ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान पत्र देकर सभी को सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments