गीतकार रविंद्र कुमार शर्मा दीप का हुआ एकल काव्यपाठ


मुंबई। साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था द मैजिक मैन एन चंद्रा की संयोजिका एवं व्यवस्थापिका वरिष्ठ साहित्यकार रजनीश गोयल के आमंत्रण पर जौनपुर के सुप्रसिद्ध गीतकार रविंद्र कुमार शर्मा दीप को शनिवार दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को कोविड-19 का पालन करते हुए वर्चुअल ब्रॉडकास्ट फेसबुक के माध्यम से एकल काव्यपाठ हेतु आमंत्रित किया गया।विश्व कीर्तिमान प्राप्त फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल द मैजिक मैन एंड चंद्रा पटल से रविंद्र शर्मा दीप ने मां सरस्वती की वंदना करते हुए देवी गीतों से एवं पुलवामा हमले से दुखी नौजवानों के माता पिता पर बीती कहानी को गीतों के माध्यम से प्रेषित किया।पटल पर उपस्थित लोगों ने उसे खूब सराहा। अंत में व्यवस्थापिका रजनीश गोयल ने पटल पर उपस्थित गीतकार रविंद्र शर्मा दीप को एवं श्रोताओं को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और गीतकार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments