पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पर भाजपा का मोर्चा






वसई : केंद्र सरकार ने पिछले दिनों पेट्रोल व डीजल करों में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती किया था । जबकि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार ने अभी तक टैक्स   में कोई कटौती नही किया हैं। राज्य सरकार भी पेट्रोल व डीजल टैक्स में कटौती करें उक्त मांग को लेकर बीजेपी वसई विरार जिलाध्यक्ष राजन नाईक के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को वसई तहसीलदार को पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मांग किया है कि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार को केंद्र सरकार की नकल करनी चाहिए और वैट व अन्य करों को कम कर लोगों को राहत देनी चाहिए। मोर्चे में शामिल भाजपा प्रदर्शनकारियों ने उद्धव सरकार के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाए। इस आंदोलन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments