विरार : वसई विरार शहर महानगर पालिका मुख्यालय पर शुक्रवार को गोप्रेमी व हिंदुत्वनिष्ठ संघटन के संयुक्त तत्वावधान में गोवंश हत्या व मांस बिक्री के विरोध में मोर्चा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय गोवंश रक्षण व संवर्धन परिषद, बजरंग दल, हिंदु गोवंश रक्षा समिती, हिंदु युवा वाहिनी, गायत्री परिवार ट्रस्ट, पतंजलि योग समिती, विराट हिंदुस्थान संगम और हिंदु जनजागृती समिती सहित कई अन्य हिंदूवादी संघठनो के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारी प्रतिनिधिमंडल ने मनपा उपायुक्त अजिंक्य बगाड़े से मुलाकात कर पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि पिछले पांच वर्ष में 60 से अधिक शिकायत पत्र दिया गया। गोवंश हत्या मामले को लेकर कई घटनाएं भी घटी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हुई। मनपा उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि मांग पत्र पर एक माह के अंदर पूर्ण रूप से कार्रवाई किया जाएगा।
0 Comments