भाजपा के प्रयासों से शांतीनगर में जल जमाव का हुआ स्थाई समाधान


भायंदर।मीरा भायंदर महानगरपालिका की महापौर ज्योत्सना हसनाले, उपमहापौर हसमुख गहलोत के मार्गदर्शन तथा पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के नेतृत्व में प्रभाग क्रमांक-21 के स्थानीय भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल रावजीभाई वीरानी, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह, नगरसेविका वंदना संजय भावसार के अथक प्रयासो से प्रभाग 21 मीरारोड में अमृत योजना के अंतर्गत मुख्यनाला बनाने के काम का शुभारंभ किया गया।शांतीनगर में बारिश के समय पानी भरने की समस्या को देखते हुए मच्छी मार्केट के मुख्यनाला से मीरारोड पोस्ट ऑफिस से जाफरी खाड़ी तक, और मुख्यनाला से शांतीविहार ए-8 से बी-2 होते हुए जाफरी खाड़ी तक, और शांतीनगर सेक्टर-1अग्रवाल स्वीट से सरयूमाता चौक से शांतीविहार मुख्यनाला से जोड़ने से वर्षात का पानी आसानी मे खाड़ी मे निकल जायेगा और पिछले कई वर्षों से शांतीनगर परिसर में पानी भरने की गंभीर समस्या हमेशा के लिए दूर हो जायेगी। स्थानीय रहिवासिय़ों ने इस कार्य के लिए भाजपा का आभार माना है।

Post a Comment

0 Comments