मुंबई /बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना के लिए एक बड़ी खबर आज सामने आई है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित, शिवसेना के टिकट पर बुलंदशहर के डिवाई विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद गुड्डू पंडित ने शिवसेना के टिकट पर आज नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे तथा शिवसेना नेता संजय राउत के निर्देश पर शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे इन दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना के लिए मजबूत सीटों की तलाश कर रहे हैं। पिछले 2 दिनों से वह बुलंदशहर में रुके हुए हैं। गुड्डू पंडित के शिवसेना टिकट पर विधानसभा लड़ने की जानकारी देते हुए आनंद दुबे ने बताया कि शिवसेना उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी मजबूत तथा प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करने जा रही है। आनंद दुबे ने बताया कि शिवसेना उत्तर प्रदेश में 50 से 100 सीटों के बीच चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि शिवसेना ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं रखती। आनंद दुबे के साथ बुलंदशहर में उपस्थित शिवसेना के किसान नेता संदीप गिद्दे ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।
0 Comments