पत्रकार सुभाष पांडे ने भरत मिश्रा को दी जन्मदिन की बधाई


भायंदर।  वसई-विरार व मीरा-भायंदर पुलिस आयुक्तालय ' के समीप 'शांति गार्डन ' क्षेत्र के प्रांगण में व्याप्त ' जलधारा ' के कार्यालय में वरिष्ठ-पत्रकार एवं  मीरा-भायंदर भाजपा के प्रवक्ता  भरत मिश्रा को उनके जन्मदिन पर मीरा-भायंदर एडिटर एशोसिएशन ' के महासचिव एवं स्पेशल क्राइम रिपोर्टर सुभाष पांडेय ने पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार तथा समरस फाउंडेशन के महासचिव शिवपूजन पांडे ने भी भरत मिश्रा को जन्मदिन की बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments