अमर फाउंडेशन द्वारा उत्तर भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन


भायंदर। मीरा भायंदर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था अमर फाउंडेशन द्वारा 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार मीरा रोड के शिवार गार्डन स्थित मैदान (टर्फ) पर सिर्फ उत्तर भारतीयों के लिए अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया है। संस्था के अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में सिर्फ उत्तर भारतीय खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। संस्था की तरफ से विजेता, उपविजेता, मैन आफ द मैच आदि को पुरस्कृत किया जाएगा।प्रतियोगिता की फीस ₹500 रखी गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें एंट्री के लिए अमर फाउंडेशन के अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी से मोबाइल क्रमांक 9322125817 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments