मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपमानजनक तथा निंदनीय बयान के लिए कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही महाराष्ट्र सरकार को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने नाना पटोले के विवादित वक्तव्य को लेकर उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय प्रधानमंत्री के प्रति नाना पटोले का वक्तव्य अत्यंत निंदनीय है। कृपाशंकर सिंह ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के खिलाफ अत्यंत तेजी से कार्रवाई करने वाली महाराष्ट्र सरकार, नाना पटोले के मामले में चुप क्यों है? कृपाशंकर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का ही नहीं अपितु पूरे देश का अपमान है।
0 Comments