मीरारोड में भाजपा नगरसेवकों का सराहनीय कार्य


भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका प्रभाग क्रमांक - 21 के भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल रावजीभाई वीरानी, नगरसेविका वँदना संजय भावसार तथा नगरसेविका सीमा कमलेश शाह के प्रयासों से प्रभाग-21 मे मनपा बाधकांम विभाग द्वारा स्पीड ब्रेकर पर सफेद पट्टा लगाने का काम किया गया। मनोज राम नारायण दुबे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इससे वाहन चालकों को ना सिर्फ सुविधा होगी अपितु खतरे भी कम होंगे। स्थानीय रहिवासियों ने इस सराहनीय काम के लिए भाजपा को धन्यवाद दिया है।

Post a Comment

0 Comments